
India vs South Africa T20: 18 खिलाड़ियों की जंबो टीम, भारी ना पड़ जाए प्रयोग, किसे मिलेगा मौका?
AajTak
आईपीएल का यह सीजन खत्म होते ही भारतीय खिलाड़ी फिर व्यस्त हो जाएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. स्क्वॉड में लगभग वे सारे खिलाड़ी हैं, जिन्हें दावेदार माना जा रहा था. ऐसे में सवाल उठता है कि प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका... किसे नहीं?
Jumbo India squad: आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. इस घरेलू सीरीज के 5 मुकाबलों के लिए 'जंबो भारतीय स्क्वॉड' का चयन किया गया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सफेद गेंद की सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जिसमें ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे.
जंबो स्क्वॉड बनाने के पीछे आखिर क्या?
घरेलू सीरीज में खेलने के लिए 18 खिलाड़ियों को चयन किया गया है. टीम इंडिया का यह जंबो स्क्वॉड बनाने के पीछे चयनकर्ताओं का कोई खास मकसद तो नहीं..? कहीं ऐसा तो नहीं कि टीम चयन के बाद होने वाली आलोचनों से घिरने से बचने के लिए चयनकर्ताओं ने लगभग उन सभी नामों का ऐलान कर दिया, जो दावेदार बनकर उभरे थे. सोशल मीडिया ट्रेंड भी ऐसा ही कुछ था, जिसे देख चयनकर्ताओं ने अपना काम कर दिया. अब तो इसमें शामिल कई खिलाड़ी भाग्य के भरोसो होंगे कि उनका भी नाम कभी मैच के अंतिम-11 में शामिल किया जाएगा.
टीम इंडिया करने जा रही बड़ा प्रयोग
साफ हो चुका है कि 'मजबूत' साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया बड़ा प्रयोग करने जा रही है. अफ्रीकी टीम को मजबूत इसलिए कहा जाएगा क्यों कि वह अपने वास्तविक और नियमित स्क्वॉड के साथ भारतीय टीम को टक्कर देगी. अब सवाल यह उठता है कि कहीं आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज टीम इंडिया सीरीज गंवाकर अपना नंबर-1 का ताज तो नहीं गंवा देगी..? आखिर फुल स्ट्रेंथ वाली टीम इंडिया को क्यों नहीं उतारा जा रहा. ऐसा इसलिए कि हमारे सीनियर खिलाड़ी आईपीएल खेलकर थक चुके हैं?
क्यों नहीं खेल रहे रोहित-कोहली?

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












