
India vs Pakistan World Cup: 'पाकिस्तान टीम भारत आने को तैयार, लेकिन...', वर्ल्ड कप को लेकर PCB ने ICC को दिया ये जवाब
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसी साल अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत की मेजबानी में होना है. पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप को लेकर भारत दौरे पर आना है, लेकिन अभी इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. इसी मामले को लेकर ICC के अध्यक्ष और सीईओ पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे हैं...
India vs Pakistan ODI World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस दोनों इस समय पाकिस्तान दौरे पर हैं. ICC अध्यक्ष और सीईओ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से यह आश्वासन लेने के लिए लाहौर पहुंचे हैं कि वो पाकिस्तान टीम को इस साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर भेजेगा. साथ ही यह आश्वासन भी चाहते हैं कि पाकिस्तान अपने मैचों के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू करने पर जोर नहीं देगा.
मगर इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, पीसीबी ने आईसीसी को साफ शब्दों में कह दिया है कि वो तो अपनी टीम को भारत दौरे पर भेजना चाहते हैं, लेकिन इस पूरे मामले में सरकार के आदेशों का पालन किया जाएगा.
आईसीसी से क्या कहा पाकिस्तान बोर्ड ने?
यदि पाकिस्तान सरकार का आदेश होगा, तभी पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर जाएगी. सरकार ने इनकार किया, तो पाकिस्तान टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत वर्ल्ड कप के अपने मैच किसी दूसरे देश में भी खेल सकती है. बता दें कि इस साल सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होना है.
इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारतीय टीम अपने मैच किसी दूसरे देश में खेल सकती है. यही वजह है कि पाकिस्तान बोर्ड भी अपना रुख इसी तरह अख्तियार करना चाहते है.
हाइब्रिड मॉडल को लेकर चिंतित है आईसीसी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











