
India vs Pakistan T20 World Cup: 'बाबर आजम की कप्तानी को पवित्र गाय बना दिया', भारत से हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी मोहम्मद हफीज की लताड़
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. रविवार को मेलबर्न में के हीरो विराट कोहली रहे. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. हार के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम को जमकर लताड़ लगाई...
India vs Pakistan T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले को भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया. मैच के हीरो विराट कोहली रहे. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
मगर इस मैच के बाद पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज लगातार बाबर आजम की कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं. अब इसमें मोहम्मद हफीज का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि बाबर की कप्तानी को पवित्र गाय बना दिया गया है, जिस पर कोई बात ही नहीं कर सकता.
बाबर की कप्तानी को मुकद्दस गाय बना दिया
मोहम्मद हफीज ने राही क्रिकेट पर कहा, 'हमारे यहां पर मुकद्दस गाय (पवित्र गाय) बना दी जाती हैं, कि उस पर कोई बात नहीं की जाती है. इससे जब तक बाहर नहीं आएंगे. उसके खिलाफ बात नहीं करेंगे, तब तक हम तरक्की नहीं कर सकेंगे. एक मुकद्दस गाय हमारे सामने बाबर आजम की कप्तानी बनाकर सामने आ गई है. ये लगातार तीसरे मैच के अंदर उनकी कप्तानी में कमियां नजर आ रही हैं.'
उन्होंने कहा, 'हम ये कह रहे हैं कि 32 साल की उम्र में वह सीख जाएगा. नहीं भाई सीखना नहीं है. अगर डिलिवर नहीं हुआ है, तो जिम्मेदारी लेनी है. आप ये नहीं कह सकते की सीख रहा हूं. आखिरी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल हारे, तब भी उसमें बाबर की कप्तानी की कमी थी.'
नवाज को मीडियम पेस बॉलिंग किसने कराई?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











