
India vs Pakistan Series: फैन्स देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान सीरीज..? जानिए BCCI का रुख
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) मिलाकर कुल 33 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं. दोनों टीमें आखिरी बार 2012 में आमने-सामने आई थीं...
India vs Pakistan Series: क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव के चलते एक दशक से फैन्स को इंडिया-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज देखने को नहीं मिली है. हालांकि यह दोनों टीमें एशिया और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से भिड़ती नजर आई हैं.
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने ICC के सामने एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें 4 टीमों के बीच एक सीरीज कराने की मांग की थी. यह टीमें इंडिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं.
इंग्लैंड बोर्ड के सीईओ ने भी अपना सुझाव दिया
रमीज राजा का मानना था कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारा जाए और दोनों टीमें एशिया-आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा भी एक-दूसरे के खिलाफ सीरीज खेलें. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सीईओ टॉम हैरिसन ने भी आईसीसी की चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) की मीटिंग में इसी तरह की एक सीरीज का सुझाव दिया था. यह मीटिंग 8 अप्रैल को ही दुबई में हुई थी. हालांकि, यह सुझाव रमीज राजा के प्रस्ताव से अलग था.
भारत-पाक सीरीज पर बीसीसीआई का रुख
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, रमीज राजा के प्रस्ताव पर ताजा अपडेट यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना रुख साफ कर दिया है. भारतीय बोर्ड इस मामले में न्यूट्रल बना हुआ है. यानी बीसीसीआई ने ना तो 'हां' कहा है और ना ही 'इनकार' किया है. वह चाहता है कि मामला आगे बढ़ता है, तो बढ़ने दो. हम अपना फैसला आखिर में बताएंगे. ऐसे में अब देखना होगा कि यह मामला किस ओर ज्याता है. कुछ भी हो, लेकिन फैन्स को अब भी भारत-पाकिस्तान सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











