
India vs Pakistan Match in Asia Cup: पाकिस्तान को मिल सकता है दूसरा शाहीन आफरीदी, भारत से मैच पर बोले मोहम्मद रिजवान
AajTak
क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मैच एशिया कप के तहत रविवार को दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. उधर, हॉन्ग कॉन्ग को हराने के बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कहा कि इस टीम में ऐसा कोई प्लेयर नहीं है, जो तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की कमी पूरी कर सके.
India vs Pakistan Match in Asia Cup: एशिया कप 2022 सीजन में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मैच रविवार (4 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग टीम को करारी शिकस्त दी. मैच के बाद पाकिस्तान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कहा कि इस टीम में ऐसा कोई प्लेयर नहीं है, जो तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की कमी पूरी कर सके. मगर गेंदबाजों के पास दूसरा शाहीन बनने का मौका है.
पाकिस्तान को मिल सकता है एक और शाहीन
दरअसल, एशिया कप से ठीक पहले ही शाहीन आफरीदी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. यह पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका रहा. अब रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इन गेंदबाजों में से कोई भी शाहीन की कमी पूरी नहीं कर सकता. शाहीन पिछले साल दो साल में जो परफॉर्मेंस दी है, वह कमी यहां आकर कोई गेंदबाज पूरी नहीं कर सकता.'
उन्होंने कहा, 'मगर हमें एक और शाहीन शाह आफरीदी मिल सकता है. यह मौका है हमारे तेज गेंदबाजों के पास. नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और हारिस रऊफ हमारी टीम में खेल ही रहे हैं. ऐसे में हमारे पास मौका है कि टीम को एक या दो शाहीन आफरीदी मिल सकते हैं.'
टीम को चाहिए बेस्ट फास्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












