
India vs Pakistan Asia Cup: भारत से पंगा लेने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करारा जवाब, ACC ने कर दी बोलती बंद
AajTak
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप समेत अगले दो साल का शेड्यूल जारी किया है. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एकतरफा फैसला करने का आरोप लगाया था. मगर अब एसीसी ने बयान जारी कर नजम सेठी और पीसीबी को करारा जवाब दिया है....
India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने गुरुवार (5 जनवरी) को ही एशिया कप और अगले दो साल (2023-24) का शेड्यूल जारी किया है. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को काफी बुरा लगा था. पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह के ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए यह बात जाहिर की थी.
नजम सेठी ने आरोप लगाया कि जय शाह ने बगैर किसी सलाह या बातचीत के ही एक तरफा फैसला लेकर यह शेड्यूल जारी किया है. पाकिस्तानी बोर्ड को सबसे ज्यादा बुरा इस बात का लगा है कि एशिया कप की मेजबानी उसी के पास है और उस टूर्नामेंट को लेकर भी पीसीबी से बात नहीं की गई.
शेड्यूल के बारे में पाकिस्तान को बता चुका एसीसी
मगर अब एशियन काउंसिल ने नजम सेठी के इन आरोपों का करारा जवाब दिया है. जवाब भी ऐसा कि शायद अब नजम सेठी कुछ बोल ही नहीं पाएंगे. एसीसी ने अपने बयान में साफ कहा है कि यह शेड्यूल डेवलपमेंट कमेटी एंड फाइनेंस एंड मार्केटिंग कमेटी की मीटिंग में पास हो चुका है.
इसके बाद सभी सदस्य देशों को ई-मेल के जरिए भी इसकी जानकारी दी गई थी. एसीसी ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी 22 दिसंबर 2022 को एक ई-मेल के जरिए यह जानकारी दी थी. मगर उनकी ओर से कोई सुझाव या जवाब नहीं आया. इसके बाद नियम के तहत ही जय शाह ने यह शेड्यूल जारी किया है.
क्या कहा था पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी?

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












