
India vs New Zealand ODI Series: टीम इंडिया का न्यूजीलैंड में फिसड्डी वनडे रिकॉर्ड, 9 में से सिर्फ दो ही सीरीज जीते
AajTak
न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. कप्तान शिखर धवन के लिए न्यूजीलैंड की जमीन पर उसे हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम का न्यूजीलैंड में वनडे रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है.
India vs New Zealand ODI Series: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. पहला मैच कल (25 नवंबर) ऑकलैंड में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. हाल ही में भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में कीवी टीम को टी20 सीरीज में 1-0 से हराया है.
अब भारतीय टीम को शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलना है. मगर धवन के लिए न्यूजीलैंड की जमीन पर उसे हराना आसान नहीं होगा. इसका कारण है कि अब तक भारतीय टीम का न्यूजीलैंड में वनडे रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है.
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड में खराब रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की जमीन पर अब तक कुल 9 वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से सिर्फ दो में ही उसे जीत मिली है. जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी. यदि मैचों की बात भी करें, तो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में अब तक कुल 42 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 14 में ही जीत दर्ज की है. जबकि 25 में उसे हार मिली है.
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का वनडे सीरीज में रिकॉर्ड
कुल वनडे सीरीज: 9 भारत जीता: 2 न्यूजीलैंड जीता: 5 ड्रॉ: 2

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












