
India vs England: 43 साल, 10 सीरीज... भारतीय जमीन पर अंग्रेजों को आता है पसीना, वनडे में आंकड़े हैं डरावने
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा. यह मैच नागपुर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआत से ही तगड़ी टक्कर रही है. मगर ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम ही भारी नजर आई है.
India vs England 1st ODI at Nagpur: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआत से ही तगड़ी टक्कर रही है. मगर ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम ही भारी नजर आई है. मगर जब भारतीय जमीन पर मुकाबले की बात आती है, तो इंग्लैंड की हालत एकदम ही पतली हो जाती है.
भारतीय जमीन पर वनडे में इंग्लैंड के आंकड़े काफी डरावने हैं. यही वजह भी है कि अंग्रेजों को भारत दौरे पर वनडे सीरीज में पसीना आ जाता है. इंग्लैंड टीम ने पहली बार नवंबर 1981 में भारत का दौरा किया था. तब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज हुई थी.
इंग्लैंड 40 साल से भारत में वनडे सीरीज नहीं जीता
भारतीय टीम ने इस पहली ही घरेलू वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. तब से अब तक 43 सालों में दोनों टीमों के बीच भारतीय मैदानों पर कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गईं. इसमें भारतीय टीम ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को एक ही सीरीज में जीत नसीब हुई. 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं.
इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर दिसंबर 1984 में वनडे सीरीज जीती थी. तब टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था. इसके बाद से अब तक भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारी नहीं है. भारतीय टीम का 40 साल से अजेय रथ बरकरार है.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.

उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मिली इस सफलता के बाद प्रशांत एमएस धोनी से सीखने और CSK के लिए खुद को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.









