
India vs England: 'टेस्ट क्रिकेट तांडव...', पंत की धमाकेदार बैटिंग के फैन हुए आनंद महिंद्रा
AajTak
आनंद महिंद्रा का क्रिकेट से प्यार जगजाहिर है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आनंद महिंद्रा ने छह भारतीय खिलाड़ियों को थार एसयूवी गिफ्ट किया था.
एजबेस्टन टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बल्ले से तबाही मचा दी. पंत ने वनडे अंदाज में बैटिंग करते हुए महज 111 गेंदों पर 146 रनों की शानदार पारी खेल डाली. पंत ने अपनी पारी में 20 चौके और चार छक्के लगाए. उनकी इस तूफानी बैटिंग के चलते पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने सात विकेट पर 338 रन बना डाले.
पंत के तूफानी शतक बनाने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार आ गई. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी पंत के फैन बन गए हैं. आनंद महिंद्रा ने पंत के विभिन्न बैटिंग स्टाइल्स की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट तांडव. ऋषभ पंत एक स्पोर्ट्स आर्टिस्ट हैं. उस पर आश्चर्य नहीं करना असंभव है.'
क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. क्रिकेट से भी उनका प्यार जगजाहिर है. जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीता था तो आनंद महिंद्रा ने छह भारतीय खिलाड़ियों को थार एसयूवी गिफ्ट किया था. इन खिलाड़ियों में वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, टी. नटराजन और शुभगम गिल शामिल थे.
जडेजा के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
ऋषभ पंत ने अपनी शानदार पारी के दौरान रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की. यह टेस्ट इतिहास में भारत की ओर से छठे विकेट के लिए संयुक्त रूप से सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. जडेजा पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 83 रन बनाकर नाबाद रहे.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












