
India vs Bangladesh Test Series: भारत-बांग्लादेश सीरीज में बनेंगे 5 धांसू रिकॉर्ड्स! रोहित-विराट-अश्विन के पास गोल्डन चांस
AajTak
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. फिर कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. भारत-बांग्लादेश सीरीज में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 रिकॉर्ड्स के बारे में...
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा. टेस्ट क्रिकेट में अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा है. दोनों देशों के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 11 में जीत हासिल की है. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे.
इस धाकड़ रिकॉर्ड के बावजूद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकती. हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हराया था. पहली बार बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी. भारत-बांग्लादेश सीरीज में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 रिकॉर्ड्स के बारे में...
सचिन-द्रविड़-गावस्कर के क्लब में विराट की एंट्री!
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल करने के करीब हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किंग कोहली अगर 152 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे कर लेंगे. विराट ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे, जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार का आंकड़ा टच करेंगे. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही ऐसा कर पाए हैं. विराट के नाम फिलहाल 113 टेस्ट मैचों में 49.15 के एवरेज से 8848 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए.
'हिटमैन' के निशाने पर सहवाग का रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












