
India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम को डबल झटका, इंडिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट से बाहर कैमरून ग्रीन
AajTak
टीम इंडिया को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही कंगारू टीम को एक बड़ा झटका लगा है. जोश हेजलवुड के बाद अब स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी नागपुर टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं...
India vs Australia Test Series: भारतीय टीम के खिलाफ नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. कंगारू टीम के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का सीरीज के पहले टेस्ट में खेलना बेहद मुश्किल है. इस बात की पुष्टि खुद ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने की.
स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि ग्रीन ने नेट्स में बैटिंग की प्रैक्टिस नहीं की है. उन्होंने साथ ही यह भी कह दिया कि ग्रीन का नागपुर टेस्ट में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है. बता दें की इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.
ग्रीन के खेलने की संभावना नहीं है
ग्रीन को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह खेल पाएगा. उन्होंने नेट्स में गेंदबाजों का सामना भी नहीं किया. ऐसे में इस बात को मैं कह सकता हूं कि वह नहीं खेल पाएगा, लेकिन कौन जानता है. मैं पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हूं. हम लास्ट टाइम तक उसके फिट होने का इंतजार करेंगे. फिलहाल मेरा मानना है कि उनके खेलने की संभावना नहीं है.'
बता दें कि इससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को यह डबल झटका है. कैमरून ग्रीन दिसंबर में चोटिल हुए थे, जब उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की बॉल लगी थी. उन्होंने दर्द से जूझते हुए नाबाद 51 रन बनाए और पहली पारी में 5 विकेट भी लिए थे.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












