
India vs Australia 3rd ODI: क्या सूर्यकुमार यादव को फिर मिलेगा मौका? आज ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया
AajTak
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला आज (22 मार्च) चेन्नई में खेला जाएगा. यह अहम मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पिछले दोनों मैचों में सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके. देखना होगा कि उन्हें मौका मिलता है या नहीं...
India vs Australia 3rd ODI: टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मैच के लिए तैयार है. यह मुकाबला आज (22 मार्च) चेन्नई में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल, तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. यह तीसरा वनडे जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी.
भारतीय टीम को इस तीसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क की अगुआई वाली कंगारू तेज गेंदबाजों की चुनौती का सामना करना होगा. भारतीय बल्लेबाजों को तीसरे वनडे मैच में अपनी ताकत झोंकनी होगी. दरअसल, स्टार्क यदि बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं तो मिचेल मार्श ने भारतीय गेंदबाजों की नींदें उड़ा रखी हैं. दो मैचों में वह करीब एक दर्जन छक्के लगा चुके हैं.
भारतीय चौकड़ी पूरी तरह से तैयार
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की सितारा चौकड़ी को स्टार्क का सामना करने के लिए अपने पूरे अनुभव का उपयोग करना होगा. तकनीक में बदलाव के साथ मानसिक मजबूती के साथ भारतीय बल्लेबाजों को खेलना होगा.
भारत में सीमित ओवरों का क्रिकेट सपाट पिचों पर खेला जाता है जिन पर बहुत अधिक फुटवर्क की जरूरत नहीं होती. फ्रंटफुट पर खेलकर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. लेकिन स्टार्क ने सारे समीकरण बदल दिए. उनकी गेंदें या तो मिडिल स्टम्प पर पड़ रही हैं या लेग मिडिल की तरफ.
चेपॉक में धीमे गेंदबाजों की मददगार होती है पिच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












