
India vs Australia: टेस्ट के बाद अब वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को धोने की बारी, सेमीफाइनल में होगी भिड़ंत!
AajTak
आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने की संभावना है. हरमन ब्रिगेड रोहित शर्मा की अगुवाई वाली पुरुष टीम से प्रेरणा ले सकती हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में चारों खाने चित कर दिया. वूमेन्स क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय ने 30 मैच खेले हैं जिसमें से उसे केवल सात में जीत मिली है.
टीम इंडिया आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पोर्ट एलिजेबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच रनों से पराजित किया. 156 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आयरिश टीम ने जब दो विकेट पर 54 रन बना लिए थे तो बारिश आ गई और फिर आगे का खेल नहीं हो पाया. ग्रुप-बी से टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम है. इंग्लैंड पहले ही लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मार चुकी है.
23 फरवरी को आमने-सामने होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया!
इंग्लैंड को हालांकि मंगलवार को केपटाउन में पाकिस्तान से खेलना है. उस मैच को जीतने पर इंग्लैंड टॉप पर समाप्त करेगा, लेकिन भारत से बेहतर नेट रन रेट के कारण हारने पर भी उसके ग्रुप में टॉप पर रहने की संभावना है. वैसे पाकिस्तान को जीत के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही ग्रुप-ए में टॉप स्थान हासिल कर चुका है, इसलिए सेमीफाइनल में बतौर ग्रुप-बी की रनर-अप टीम भारत का उससे मुकबला खेलना लगभग तय है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संभावित सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा.
क्लिक करें- नंबर-1 टीम का इतना बुरा हाल? भारत में आकर इतनी बेबस क्यों हो गई ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. वूमेन्स क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 30 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उसे केवल सात में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 22 मैचों में जीत दर्ज किया. भारत की ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी जीत दिसंबर 2020 में आई थी जब उसने सुपर ओपर में मुकाबला अपने नाम किया था. देखा जाए तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले पांच टी20 मुकाबलों में से चार मैचों में पराजित हुई है.
टेस्ट के बाद अब वर्ल्ड कप में हराने की बारी

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











