
India vs Afghanistan Series: भारत में रहे, यहीं सीखे और अब उसके खिलाफ आजमाएंगे ये हथियार... कमजोर नहीं है अफगानिस्तान
AajTak
भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को ही कर दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. जबकि विराट कोहली की भी टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है.
India vs Afghanistan Series Records & Stats: भारतीय टीम को अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. दोनों देशों के बीच यह पहली टी20 द्विपक्षीय सीरीज है. पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान रविवार को ही कर दिया गया है. रोहित के साथ विराट कोहली की 14 महीनों बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. रोहित और कोहली के बावजूद अफगानिस्तानी टीम को कमजोर नहीं आंका जाना चाहिए.
अफगान टीम की ताकत है स्पिन गेंदबाजी
इसका बड़ा कारण है कि अफगान टीम की ताकत भी स्पिन ही मानी जाती है. सबसे बड़ी बात है कि गृहयुद्ध से जूझते हुए अफगानिस्तान में क्रिकेट खेलना काफी संघर्षपूर्ण रहा है. मगर इसमें एक बात अहम है कि अफगानिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ाने में भारत का अहम रोल रहा है.
अफगान टीम ने भारत में ही अपने खेल को निखारा और दुनियाभर की बड़ी टीमों को करारी शिकस्त दी हैं. इस टीम की सबसे मजबूत ताकत स्पिन गेंदबाजी है. उसके स्टार स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान हैं. इन्होंने अपने दम पर कई बड़ी टीमों को मात दी है.
भारतीय जमीन पर ही मजबूत हुई अफगान टीम

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












