
India Tour of West Indies: टेस्ट सीरीज में इन 4 खिलाड़ियों पर रहेगा प्रेशर, फ्लॉप होने पर टीम इंडिया से कटेगा पत्ता!
AajTak
भारत के विंडीज दौरे की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी. इस टेस्ट सीरीज में भाग लेने रहे कुछ भारतीय प्लेयर्स पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था. दोनों सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और फास्ट बॉलर उमेश यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं.
भारत के विंडीज दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम टेस्ट में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी. इस टेस्ट सीरीज में भाग लेने रहे कुछ भारतीय प्लेयर्स पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा क्योंकि घरेलू क्रिकेट में काफी सारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें मौके का इंतजार है. आइए जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है.
1. रोहित शर्मा: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार के बाद से रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं. रोहित शर्मा पर टेस्ट सीरीज में कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. रोहित यदि डोमिनिका और पोर्ट ऑफ स्पेन में होने टेस्ट में अगर कोई बड़ी पारी नहीं खेलते हैं तो बीसीसीआई पर कड़ा फैसला करने का दबाव जरूर बनेगा. वैसे भी रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और 2025 में WTC के तीसरे सीजन के समाप्त होने के समय वह लगभग 38 वर्ष के होंगे.
देखा जाए तो रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्म इस साल उतना बढ़िया नहीं रहा है. इस साल नागपुर के चुनौतीपूर्ण विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रन के शानदार स्कोर को छोड़कर रोहित ने उस तरह की पारियां नहीं खेली हैं. रोहित के 2022 में टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद से भारत ने 10 टेस्ट खेले जिसमें से तीन में वह भाग नहीं ले पाए.
क्लिक करें- पुजारा को बलि का बकरा क्यों बनाया... सुनील गावस्कर ने टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल
2. केएस भरत: विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पर चयनकर्ताओं ने एकबार फिर से भरोसा जताया है. भरत इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 8, 6, 23*, 17, 3 और 44 रनों के स्कोर ही बना पाए. फिर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी उनके बल्ले से महज 28 रन निकले थे. ऐसे में केएस भरत को टेस्ट सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










