
India tour of Pakistan for Champions Trophy: पाकिस्तानी दिग्गजों की मिन्नतें... हरभजन हुए आगबबूला, जानिए चैम्पियंस ट्रॉफी पर किसने क्या कहा
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में यानी फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. मगर BCCI ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. इस बयान के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया में भी घमासान मचा है. इसी बीच PCB और उनके दिग्गज खिलाड़ी नए-नए तरीकों से भारतीय बोर्ड को मनाने में जुटे हुए हैं. जानिए किसने क्या कहा...
India tour of Pakistan for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अगले साल अपनी मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में तन्मयता के साथ जुटा हुआ है. मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे.
इस बयान के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया में भी घमासान मचा है. इसी बीच PCB और उनके दिग्गज खिलाड़ी नए-नए तरीकों से भारतीय बोर्ड को मनाने में जुटे हुए हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक और यूनिस खान भारतीय टीम को बुलाने के लिए मिन्नतें करते हुए दिखे.
भज्जी ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को सुनाई खरी-खरी
दूसरी ओर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी LIVE शो में खरी-खरी सुना दी. भज्जी ने कुछ महीने पहले यह बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. भज्जी इस शो में गुस्से में गरजते हुए दिखे. वीडियो में चैनल के एंकर ने कहा कि दुनिया की बड़ी टीमें अभी खेलकर गई हैं तो क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने भी नहीं आएगी.
वीडियो में भज्जी ने कहा, 'यदि हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है तो हम टीम वहां नहीं भेंजेंगे. यदि आप खेलना चाहते हैं तो खेलो, यदि नहीं तो मत खेलो. भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान के बिना भी सर्वाइव कर सकती है. यदि आप लोग भारतीय क्रिकेट के बिना सर्वाइव कर सकते हैं तो करो.'
इस वीडियो से हटकर भी भज्जी से जब भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों जाए? खिलाड़ियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है. वहां रोज कुछ ना कुछ होता रहता है. मैं बीसीसीआई के फैसले का सपोर्ट करता हूं.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











