
India squad Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया में ओपनर्स को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी, किसको मिलेगा मौका, कौन होगा बाहर?
AajTak
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज (19 अगस्त) होना है. मुंबई में दोपहर 12 बजे से सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग है, फिर दोपहर 1.30 बजे टीम का ऐलान होगा. मीटिंग में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी भाग लेंगे, जो इंजरी से ठीक होकर फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं. टीम सेलेक्शन में सबसे ज्यादा माथापच्ची ओपनस र्को लेकर होगी.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार (19 अगस्त) को होना है. 12 बजे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मीटिंग होगी. उसके बाद करीब डेढ़ बजे टीम की घोषणा हो जाएगी. इस दौरान टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मीटिंग में रहेंगे.
भारतीय टीम की घोषणा से पहले सबसे ज्यादा माथापच्ची ओपनर्स को लेकर होगी. क्योंकि इस पोजीशन पर कई कंटेडर नजर आ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में मौका मिलेगा या नहीं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup Top 5 Controversies: टूर्नामेंट में क्लेश, खिलाड़ी भिड़े... एशिया कप में 5 बार हो चुका है बवाल, ये रहे बड़े कांड
क्योंकि पिछली कुछ टी20 सीरीज में बतौर ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. शुभमन गिल भारत के लिए आखिरी बार टी20 क्रिकेट में जुलाई 2024 में खेलते हुए दिखे थे. वहीं यशस्वी जायसवाल भी एक दावेदार हैं.
हालांकि कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि स्टार ओपनर शुभमन गिल के लिए टेस्ट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल है. इसकी वजह है संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन. वहीं नंबर 3 पर तिलक वर्मा ने भी खुद को साबित किया है. वहीं नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखेंगे.
गिल सेलेक्टर्स की दीर्घकालिक योजनाओं में शामिल हैं, लेकिन टी20 के लिए मुख्य विकल्प के रूप में उनको जगह मिलना मुश्किल है. गेंदबाजी की बात करें तो, जसप्रीत बुमराह घुटने की मामूली चोट से उबरने के बाद वापसी के लिए तैयार हैं, जबकि इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












