
India's Got Talent 9: कंटेस्टेंट ने पैंट के अंदर डाला आग का गोला, Kirron Kher का कमेंट सुनकर छूटी Shilpa Shetty की हंसी
AajTak
शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में एक कंटेस्टेंट एक स्टिक पर आग जलाकर उसे अपनी पैंट के अंदर डालता हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा कंटेस्टेंट आग के साथ सलमान खान के सॉन्ग जीने के हैं चार दिन पर किए गए उनके टॉवल वाले पॉपुलर हुक स्टेप को भी फॉलो करता हुआ नजर आ रहा है.
India's Got Talent 9: पॉपुलर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के 9वें सीजन को शुरू होने में अभी दो दिन बाकी हैं, लेकिन ऑन एयर होने से पहले ही शो धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स अपने हुनर का जादू बिखेर रहे हैं. वहीं, कुछ कंटेस्टेंट्स शो में अजीबोगरीब करतब करके अपना मजाक भी बनवा रहे हैं. हद तब हो गई जब एक कंटेस्टेंट आग के साथ अतरंगी चीजें करता हुआ नजर आया.
More Related News













