
India playing 11 vs West Indies 2nd ODI: रवींद्र जडेजा दूसरा वनडे भी नहीं खेलेंगे? क्या होगी भारत-वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
AajTak
वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा. पहले वनडे में टीम इंडिया ने करीबी मुकाबले में 3 रनों से जीत दर्ज की थी. इस तरह सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है...
India playing 11 vs West Indies 2nd ODI: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज (24 जुलाई) फिर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा.
सीरीज के सभी मैच इसी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. भारत और विंडीज के बीच पहला मैच काफी रोमांचक हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने करीबी मुकाबले में 3 रनों से जीत दर्ज की थी. इस तरह सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.
धवन प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे
भारतीय कप्तान शिखर धवन के लिए दूसरे वनडे में एक बार फिर वही परेशानी रहेगी, जो पहले मैच में थी. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हैं और दूसरे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह एक बार फिर खराब फॉर्म से गुजर रहे अक्षर पटेल को ही मौका देना होगा. धवन अपनी विनिंग प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
वेस्टइंडीज के लिए भी बड़ी परेशानी
वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज 0-3 से हारी थी. इसके बाद टीम इंडिया से भी पहले वनडे में हार झेलनी पड़ी. ऐसे में कप्तान निकोलस पूरन दूसरा वनडे जरूर जीतना चाहेंगे, लेकिन उनके लिए भी एक परेशानी बड़ गई है. स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर कोरोना पॉजिटिव हैं और वह दूसरा मैच भी नहीं खेल सकेंगे. होल्डर पहले मैच में भी नहीं खेल सके थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











