
India Domestic Cricket New Rules: विराट, रोहित, शमी भी खेलेंगे अब घरेलू क्रिकेट? नहीं चलेगी नखरेबाजी... BCCI के इस नियम के बाद होगा बड़ा बदलाव
AajTak
New rules of BCCI Cricket: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों का अब घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया गया है. BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले क्रिकेटर्स को रेडबॉल क्रिकेट यानी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलना ही होगा.
India centrally contracted players Now play domestic red-ball cricket: भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को अब रेड बॉल क्रिकेट खेलना ही होगा. BCCI अब इसके लिए कोई भी बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसका मतलब यह हुआ कि कोई विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रोहित कोहली अब घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे.
BCCI सचिव जय शाह ने बुधवार को राजकोट टेस्ट मेच से पहले इस बात का ऐलान किया. जय शाह ने कहा कि भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में अनिवार्य रूप से रेड बॉल क्रिकेट खेलना होगा. बीसीसीआई इसके लिए कोई बहाना बर्दाश्त नहीं करेगा.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम बदलने के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए शाह ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी टीम मैनजेमेंट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने से इनकार करता है तो चीफ सेलेक्टर्स का चेयरमैन को खुद ही फैसला लेने की छूट दी जाएगी.
इससे पहले कई मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया था कि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलने की इच्छा होने पर कम से कम तीन या चार मैचों के लिए रणजी ट्रॉफी मैचों में खेलने को अनिवार्य कर देगा.
जय शाह ने राजकोट में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- उन्हें फोन पर पहले ही सूचित कर दिया गया है और मैं अब लेटर भी लिखने जा रहा हूं कि यदि सेलेक्टर्स के चेयरमैन (अजीत अगरकर), आपके कोच (राहुल द्रविड़) और आपके कप्तान (रोहित शर्मा) इसके लिए कह रहे हैं तो आपको रेड बॉल से क्रिकेट खेलना होगा. यह भी पढ़ें: Rohit Sharma T20 World Cup Captain: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित या पंड्या, कौन करेगा कप्तानी? BCCI सचिव जय शाह ने लगाई मुहर

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












