
India Asia Cup 2025 Team: 5 बैटर, 3 ऑलराउंडर और 3 पेसर... एशिया कप के लिए टीम इंडिया में कितने स्पिनर, जानें सब कुछ
AajTak
India Asia Cup 2025: टीम इंडिया का एशिया कप 2025 के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. टीम में 5 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 3 तेज गेंदबाज चुने गए हैं. वहीं 2 स्पिनर और 5 खिलाड़ी स्टैंड बाय में हैं. शुभमन गिल टी20 टीम के उपकप्तान बने हैं.
India Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 टीम इंडिया का स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. टीम में कुल मिलाकर 5 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 3 पेस गेंदबाज चुने गए हैं. वहीं 2 विकेटकीपर भी शामिल किए गए हैं. वहीं इस टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली, जिसने एक बार फिर से कई सवाल खड़े कर दिए. वहीं टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. सूर्या के डिप्टी शुभमन गिल हैं.
टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में भारत की 2025 टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने मैचों में 75.40 की औसत और चार शतकों के साथ 754 रन बनाए थे. इसी वजह से उनको टीम में जगह मिली और उपकप्तानी भी. शुभमन गिल भारत के लिए आखिरी बार टी20 क्रिकेट में जुलाई 2024 में खेलते हुए दिखे थे.
वहीं इंग्लैंड दौरे पर 23 विकेट झटकने वाले मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिली है. आइए अब समझते हैं 15 सदस्यीय टीम में भारतीय टीम का बेड़ा कैसा है, मतलब कितने बल्लेबाज, कितने ऑलराउंडर्स, कितने पेस गेंदबाज, कितने विकेटकीपर और कितने स्पिनर हैं.
खास बात है एशिया कप जोकि टी20 फॉर्मेट में होना है, उसके लिए 5 स्टैंडबाय खिलाड़ी भी चुने गए हैं. इनमें प्रसिद्ध कृष्णा , वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल शामिल हैं.
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
टॉप ऑर्डर में संजू और अभिषेक शर्मा करेंगे ओपन अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन एशिया कप में ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. वहीं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार के क्रमश: तीसरे एवं चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरेंगे. शुभमन गिल भी अब टीम में हैं, ऐसे में देखना होगा कि वो किस पोजीशन पर खेलेंगे. वो ओपनिंग और मध्यक्रम दोनों में खेलने में महारथ रखते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












