
IND-W vs IRE-W: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास... पहले वनडे में टीम इंडिया की दमदार जीत, आयरलैंड पस्त
AajTak
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में कप्तान स्मृति मंधाना ने एक खास उपलब्धि हासिल की. मुकाबले में भारत की ओर से ओपनर प्रतीका रावल ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली.
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वूमेन्स वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी (शुक्रवार) को खेला गया. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की. भारत को जीत के लिए 239 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 34.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी (रविवार) को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
प्रतिका की जबरदस्त पारी, स्मृति ने रचा इतिहास
भारत की ओर से ओपनर प्रतिका रावल ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली. इस दौरान प्रतिका ने 10 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. प्रतिका प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं. तेजल हसब्निस भी 46 गेंदों पर 53 रन बनाकर नॉटआउट रहीं, जिसमें 9 चौके शामिल थे. जबकि कप्तान स्मृति मंधाना ने भी 29 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए. मंधाना ने अपनी पारी में 6 चौके के अलावा एक सिक्स जड़ा. आयरलैंड के लिए हैरी मैगुइरे ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
स्मृति मंधाना ने 41 रनों की पारी के दौरान वूमेन्स ओडीआई में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले मिताली राज ही ऐसा कर सकी थीं. स्मृति ने अपनी 95वीं वनडे पारी में यह मुकाम हासिल किया. वह सबसे तेज चार हजार रन पूरा करने के मामले में मिताली से आगे निकल गईं. कुल मिलाकर स्मृति वूमेन्स ओडीआई में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.
वूमेन्स ओडीआई में सबसे तेज 4 हजार रन बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 86 पारी मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 89 पारी स्मृति मंधाना (भारत)- 95 पारी लौरा वोलवार्ड (साउथ अफ्रीका)- 96 पारी केरेन रोल्टन (ऑस्ट्रेलिया)-103 पारी
शतक से चूकीं आयरिश कप्तान

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.

सीरीज जीत के बाद गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा-विराट कोहली को किया इग्नोर? चर्चा में इस क्रिकेटर का बयान
विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल के अलावा टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है. रोहित-कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया.

एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. जिसके दूसरे दिन मंच पर विशेष तौर पर आमंत्रित थे- शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज, आईसीसी महिला विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेटर. सेशन 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं कै!' में उनसे बल्ला, जज़्बा और जज़्बात पर बात हुई. देखिए पूरा सेशन.










