
India vs South Africa 2nd T20I LIVE: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज दूसरा टी20, अभिषेक-शुभमन पर निगाहें, किसने जीता टॉस?
AajTak
IND vs SA 2nd T20I: मुल्लांपुर के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में ये सीरीज दोनों टीमों के लिए तैयारियों के लिहाज से अहम है.
India vs South Africa, 2nd T20I Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (11 दिसंबर) मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं, वहीं एडेन मार्करम साउथ अफ्रीका के कप्तान हैं. मुकाबले में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा और पहली गेंद शाम 7 बजे फेंकी जाएगी.
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 101 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की थी. वो मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था. अब भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टी20 सीरीज में 2-0 की लीड लेना चाहेगी. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, लूथो सिपाम्ला और लुंगी एनगिडी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है. इस दौरान टीम इंडिया ने 5 और साउथ अफ्रीका ने 2 सीरीज जीतीं. जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही. देखा जाए तो भारतीय टीम को आखिरी बार अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 11वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है.
भारत vs साउथ अफ्रीका (हेड-टू-हेड) कुल टी20I मैच: 32 भारत ने जीते: 19 साउथ अफ्रीका ने जीते: 12 बेनतीजा: 1

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.











