
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकटों की ब्रिकी शुरू... कहां-कैसे बुक कर पाएंगे? जान लें प्रोसेस
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी को होगी और इसका खिताबी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाना है. आगामी टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च में खेला जान है, जिसके मेजबान देश भारत और श्रीलंका हैं. टी20 विश्व कप के टिकटों की बिक्री गुरुवार (11 दिसंबर) से शुरू हो गई. पहले चरण (Phase 1) में कुछ स्टेडियमों के टिकट सिर्फ 100 रुपये (भारत) या 1000 LKR (श्रीलंका) में मिल रहे हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के 10वें संस्करण के लिए टिकट उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. 20 टीमों का टूर्नामेंट है 8 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा. भारत में मैच अहमदाबाद, चेन्नई, नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे. श्रीलंका में कोलंबो (दो स्टेडियम) और कैंडी मैचों की मेजबानी करेंगे.
आईसीसी के CEO संजोग गुप्ता ने कहा कि इस टूर्नामेंट को अब तक का सबसे सुलभ और वैश्विक क्रिकेट इवेंट बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, 'टिकटों की पहली बिक्री हमारे लिए बड़ा कदम है. हमारी कोशिश है कि हर फैन चाहे वह किसी भी जगह या कैसी भी आर्थिक स्थिति में हो, स्टेडियम में जाकर विश्वस्तरीय क्रिकेट का अनुभव ले सके. कम दामों में टिकट इसलिए जारी किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेडियम आ सकें. 20 टीमों और 55 मैचों के साथ यह सबसे बड़ा और सबसे समावेशी टी20 वर्ल्ड कप होगा.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, 'जब टिकट 100 रुपये से शुरू हों, तो फैन्स का उत्साह और बढ़ जाता है. हम बेहतरीन सुविधाओं, आसान व्यवस्थाओं और ऊर्जा से भरे स्टेडियम के साथ भारत में विश्वस्तरीय मैच-दिवस अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
कैसे बुक करें टिकट टिकट खरीदने के लिए फैन्स टी20 विश्व कप की वेबसाइट tickets.cricketworldcup.com पर जाएं. इसके बाद अपनी पसंदीदा टीम को सेलेक्टर करें, जिसके मैच आप देखना चाहते हैं. बुकिंग करते समय उस मैच की स्टार्टिंग टाइम वेन्यू के हिसाब से जरूर जांच लें, ताकि आप समय पर स्टेडियम पहुंच सकें. इसके अलावा अन्य जानकारियां दर्ज करनी होंगी. सब प्रोसेस करने के बाद आपको बुकिंग की पुष्टि का ईमेल प्राप्त होगा. साथ ही ई-टिकट भी भेजा जाएगा.
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के CEO एश्ले डी सिल्वा ने कहा, 'भारत के साथ इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करना गर्व की बात है. हम दुनिया भर के फैन्स का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है, लोग जल्द से जल्द टिकट खरीद लें ताकि कोई भी रोमांचक पल मिस न हो.'

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.











