
IND vs ZIM Match T20 World Cup: इंग्लैंड से ही होगा भारत का सेमीफाइनल? जिम्बाब्वे से मैच ऐसे तय करेगा समीकरण
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में रविवार (6 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीत लेता है तो वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर अंतिम-चार में पहुंचेगा. यदि मुकाबले में बारिश आती है तब भी भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के मुकाबलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 नवंबर (रविवार) को टी20 वर्ल्ड कप का एक अहम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगा.
बारिश बिगाड़ सकती है समीकरण
भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को जीत लेता है तो वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहेगा और तब सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत के बीच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में टक्कर होगी. यदि बारिश के चलते मैच धुलता है तब भी भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि उसके सात अंक हो जाएंगे, जहां तक पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं पहुंच सकता है.
हालांकि ऐसी हालत में भारत को ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहना पड़ सकता है. क्योंकि साउथ अफ्रीका ने अपने अंतिम मैच में नीदरलैंड को हरा दिया और भारत-जिम्बाब्वे का मैच धुला तो भारत-SA दोनों के ही सात-सात अंक होंगे. तब नेट-रन रेट के हिसाब से फैसला होगा जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा है. यानी कि ऐसी परिस्थिति में भारत को 9 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में ग्रुप-1 की टॉपर टीम न्यूजीलैंड से टकराना होगा.
पाकिस्तान का बाहर होना लगभग तय!

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












