
Ind Vs Wi T20 Playing-11: कप्तान रोहित शर्मा खेलने के लिए फिट? चौथे टी-20 में ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया की नज़र जीत दर्ज करने पर है. अभी टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है और अब कोशिश होगी कि यहां पर ही सीरीज अपने नाम कर ली जाए. बता दें कि आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जा रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज़ का चौथा मैच आज (शनिवार) को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाना है. टीम इंडिया अभी सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रही है और अब उसकी नज़र सीरीज़ पर कब्जे की है. कप्तान रोहित शर्मा इन मैचों के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं, ऐसे में टीम इंडिया प्लेइंग-11 में क्या बदलाव करती है, देखना होगा. इस सीरीज़ के आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में हो रहे हैं, जहां पहुंचने में टीम इंडिया को काफी दिक्कते आईं. भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमों को गुआना से फ्लोरिडा आने के लिए पहले वीज़ा नहीं मिला था, लेकिन एक लंबी प्रक्रिया के बाद दोनों टीमें यहां पहुंच पाई. तीन मैच में भारत ने अलग-अलग प्रयोग किए हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि आखिरी दो मैच में टीम मैनेजमेंट क्या करता है. सबसे बड़ी चिंता का विषय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस थी, तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 5 बॉल खेलकर पवेलियन लौट गए थे. उनकी पीठ में कुछ तकलीफ हुई थी.
हालांकि, रोहित शर्मा को अब खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है. फिर भी देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट उनके खेलने पर क्या फैसला लेता है. उनके अलावा टीम इंडिया मुश्किल ही प्लेइंग-11 में कोई बदलाव कर सकती है, क्योंकि अभी नज़र सीरीज़ जीतने पर भी है. चौथा टी-20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंहभारत-वेस्टइंडीज़ के बीच अभी तक हुई सीरीज़ • पहला टी-20: भारत 67 रनों से जीता • दूसरा टी-20: वेस्टइंडीज़ 5 विकेट से जीता • तीसरा टी-20: भारत 7 विकेट से जीता

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











