
IND Vs WI 3rd T20: ओपनर बदलेंगे रोहित या वही होगी रणनीति? तीसरे टी-20 में ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी. अभी यह सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग सबसे बड़ा मसला बना हुआ है, ऐसे में देखना होगा क्या इस मैच में भी रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ही ओपनिंग करेंगे या कोई और प्लेयर आएगा.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मंगलवार रात को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है. यह मैच भी सेंट किट्स में खेला जाना है, जहां पर दूसरा टी-20 हुआ था. 5 मैच की सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर है और टीम इंडिया चाहेगी कि पिछली गलतियों को ठीक किया जाए और आगे बढ़ा जाए.
दूसरे टी-20 मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. टीम इंडिया सिर्फ 138 रन बना सकी, कप्तान रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए तो बाकी बल्लेबाज भी कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए. ऐसे में वेस्टइंडीज़ ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया.
तीसरे टी-20 में भारतीय टीम क्या अपनी रणनीति में कोई बदलाव करती है, इसपर हर किसी की नज़र है. क्योंकि ओपनिंग जोड़ी को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, साथ ही बैटिंग ऑर्डर भी हर किसी के निशाने पर है.
क्या रोहित शर्मा एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को ही ओपनिंग पर उतारेंगे या ऋषभ पंत को आजमाया जाएगा. तीसरे टी-20 में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करती नहीं दिखती है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह इसी रणनीति और अंदाज़ से आगे बढ़ना चाहेंगे.
तीसरे टी-20 में क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
ये हो सकती है वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान, विकेटकीपर), रॉवमैन पावेल, शिमरॉन हेटमायर, देवॉन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











