
IND vs SL ODI Series: जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर, अब श्रीलंका के खिलाफ कौन संभालेगा बॉलिंग की कमान?
AajTak
श्रीलंका के खिलाफ होने जा रही तीन मैचों की वनडे में जसप्रीत बुुमराह भाग नहीं ले पाएंगे. बुमराह खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. बुमराह के बाहर होने के बाद अब दूसरे तेज गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होेगी. भारतीय स्क्वॉड में अब भी हार्दिक पंड्या समेत पांच तेज गेंदबाज मौजूद हैं.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हो पाए और उन्हें वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा. बीसीसीआई के मुताबिक गेंदबाजी के लिए खुद को तैयार करने के लिए कुछ और समय की जरूरत है. चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह के लिए किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया.
बुमराह के बाहर होने के बाद भारतीय टीम को बाकी दूसरे गेंदबाजों पर निर्भर रहना होगा. वनडे सीरीज के टीम में अब भी टीम में चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाज मौजूद हैं जिसमें उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या भी मीडियम-पेस बॉलिंग करते हैं.
क्लिक करें- सूर्यकुमार यादव कैसे बन गए नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज?
भारतीय टीम यदि तीन तेज गेंदबाजों के साथ पहले वनडे में उतरती है तो शमी और अर्शदीप के साथ तीसरे गेंदबाज के रूप में उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिल सकता है. दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरने की स्थिति में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को चांस मिल सकता है.
शमी से होगी सबसे ज्यादा उम्मीद
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अब मोहम्मद शमी बॉलिंग अटैक की अगुवाई करेंगे, वहीं बाकी गेंदबाज उनके सहयोगी की भूमिका में होगे. पिछले साल जसप्रीत बुमराह जब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे तो शमी को जगह मिली थी. 32 साल के मोहम्मद शमी ने उस वर्ल्ड कप में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. शमी उस वर्ल्ड कप के बाद पहली बार एक्शन में होंगे. इंजरी के चलते वह बांग्लादेश दौरे का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












