
IND vs SL, 2nd Test: कुलदीप यादव को टीम से क्यों बाहर किया ..? जसप्रीत बुमराह ने बताई ये वजह
AajTak
भारतीय टीम ने बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को टीम में जगह दी है. अक्षर को जयंत यादव की जगह दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से कुछ दिन पहले अक्षर पटेल को भारतीय टेस्ट टीम में एक बार फिर से जगह मिल गई है. लंबे समय से चोट की वजह से टीम से बाहर रहे अक्षर पटेल बेंगलुरु टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. अक्षर को कुलदीप यादव की जगह टीम में मौका मिला है. कुलदीप यादव लंबे समय से भारतीय टीम के सदस्य तो हैं, लेकिन उन्हें अक्सर प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रखा जाता है. बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट 12 मार्च से खेला जाएगा.
कुलदीप को बायो-बबल से आराम के लिए किया रिलीज
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के भविष्य को लेकर भारतीय टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी चीजें साफ की हैं. टीम मैनेजमेंट की तरफ से बोलते हुए बुमराह ने कहा कि कुलदीप को टीम से रिलीज करने का एक मानसिक पहलू भी है. उन्होंने कहा, 'हमनें उन्हें टीम से बाहर नहीं किया है, वह लंबे समय से बायो -बबल में थे और इसलिए उन्हें बबल से आराम देने के लिए रिलीज किया गया है.'
बोर्ड ने हाल ही में बायो-बबल से ब्रेक का प्रावधान भी शुरू किया था. बुमराह ने कहा, 'बायो बबल में ज्यादा समय बिताना आसान नहीं होता है, ऐसे में इस बात के मानसिक पहलू को भी देखना जरूरी हो जाता है.'
कुलदीप की जगह टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल को बेंगलुरु टेस्ट में जयंत यादव की जगह मौका मिल सकता है. भारत में खेले गए आखिरी पिंक-बॉल टेस्ट में अक्षर पटेल ने 11 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया था.
बुमराह ने अक्षर पटेल को लेकर कहा, 'अक्षर ने जब भी भारत के लिए मुकाबला खेला है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. वह खेल के विभाग में अपना योगदान करते हैं. वह चोट के बाद सीधे भारतीय टीम में आए हैं, हम अपनी टीम कॉम्बिनेशन चर्चा को लेकर चर्चा करेंगे, लेकिन वह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.' भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 222 रनों से मात दी थी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











