
IND Vs SL: छक्के से फिफ्टी पूरा करने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे रोहित शर्मा, बार-बार दोहरा रहे गलती
AajTak
कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए. मोहाली के बाद बेंगलुरु टेस्ट में भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित अपना विकेट गंवा बैठे.
भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन एक बार फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई. कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी अपनी ही गलती से आउट हुए और पिंक बॉल टेस्ट में शानदार फिफ्टी से चूक गए.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब 46 के स्कोर पर थे, तब बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठे. अगर यह फिफ्टी हो जाती तो रोहित शर्मा के लिए काफी खास होता. क्योंकि बतौर कप्तान यह उनका पहला पिंक बॉल टेस्ट है और मुश्किल पिच पर फिफ्टी बनाना खास रहता.
रोहित शर्मा ने की थी एग्रेसिव शुरुआत टीम इंडिया की इस दूसरी पारी में रोहित शर्मा शुरुआत से ही अग्रेसिव मोड में नज़र आए. अपनी 46 रनों की पारी में 79 बॉल खेलीं और 46 रन बनाए. इस दौरान रोहित शर्मा ने चार चौके भी लगाए. रोहित इस दौरान कई बार रिवर्स स्वीप भी खेलते हुए दिखे.
इस सीरीज़ में रोहित शर्मा कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं. रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे हैं. यहां भी छक्के से फिफ्टी पूरा करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया.
इससे पहले मोहाली टेस्ट में भी रोहित शर्मा जब बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठे थे. बता दें कि मोहाली टेस्ट से ही रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करियर की शुरुआत हुई.
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज़ में रोहित शर्मा: • मोहाली: 29 • बेंगलुरु: 15, 46

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











