
Ind vs SA T20 Series: पहले टी20 मैच में आपस में भिड़ गए क्रिकेट फैन्स, जमकर चले लात-घूंसे, Video
AajTak
भारतीय टीम को दिल्ली में आयोजित पहले टी20 मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के दौरान क्रिकेट फैन्स आपस में लड़ बैठते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का आगाज अच्छा नहीं हुआ था. गुरुवार (9 जून) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इंडिया अगले मैच में जीत दर्ज शानदार वापसी करना चाहेगी.
पहले मैच के दौरान जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर दिलचस्प जंग देखने को मिली थी. वहीं मैच देखने आए फैन्स भी आपस में जंग लड़ रहे थे. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैदान के ईस्ट स्टैंड्स में खेल देखने आए कुछ लोग आपस में जमकर लड़ते दिखाई दे रहे है. इस दौरान लात-घूंसों की भी जमकर बरसात होती है. बाद में एक सुरक्षाकर्मी ने हस्तक्षेप कर पूरे मामले को किसी तरह शांत कराया.
दूसरे वनडे में बॉलर्स को करनी होगी वापसी
कटक में रविवार (12 जून) को होने वाले दूसरे मैच में भारतीय टीम खासकर गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा. पहले मुकाबले में सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने अपने स्पेल में 43-43 रन खर्च कर डाले थे. स्पिन गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की हालत भी कमोबेश ऐसी ही रही. चहल ने 2.1 ओवर्स में 26 और अक्षर ने चार ओवरों में 40 रन दिए थे.
मिलर ने डुबोई थी टीम इंडिया की लुटिया
पहले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने 212 रनों के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया था. रस्सी वेन डर डुसेन ने 46 गेंद में 75 और डेविड मिलर ने 31 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय बॉलर्स की जमकर धुनाई करते हुए चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों में नाबाद 131 रन जोड़ डाले थे. डेविड मिलर ने जहां अपनी पारी में सात चौके एवं पांच छक्के जड़े. वहीं डुसेन ने पांच छक्के एवं चार चौके उड़ाए.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











