
IND vs SA T20 Series: आखिर कब मिलेगा उमरान मलिक को मौका? लगातार फ्लॉप हो रहे आवेश खान
AajTak
राजकोट में खेला जाने वाला टी20 मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम है. इस मुकाबले में भारत के प्लेइंग इलेवन पर भी फैन्स की निगाहें होंगी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज (17 जून) राजकोट में खेला जाना है. पहले दो मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की थी, वहीं तीसरे मुकाबले को भारत ने जीता था. तीसरे मैच में जीत के बावजूद भारत 1-2 से पीछे है, ऐसे ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला भी करो-मरो का है.
आवेश खान लगातार हो रहे फ्लॉप
राजकोट मुकाबले में सबकी नजरें एक बार फिर से उमरान मलिक पर होंगी, जिन्हें अपने इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है. वैसे, उमरान मलिक को खिलाना जरूरी बनता भी है क्योंकि तीनों ही मैचों में आवेश खान की जमकर धुनाई हुई है. साथ ही आवेश कोई विकेट भी नहीं ले पाए. उमरान यदि राजकोट में डेब्यू करते हैं, तो उनकी रफ्तार भारतीय टीम के लिए काफी कारगर हो सकती है. साथ ही, अफ्रीकी बल्लेबाजों को भी उमरान के खिलाफ बैटिंग करने का उतना अनुभव नहीं है.
सनराइजर्स ने किया था रिटेन
उमरान मलिक को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रिटेन करने का फैसला किया था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में उमरान ने अपनी पेस और बाउंस से सभी प्रभावित किया. पूरे सीजन में उन्होंने नियमित रूप से 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हुई.
उमरान ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए. इस दौरान उमरान मलिक का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर पांच विकेट रहा. उमरान आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर रहे.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











