
IND vs SA T20: कटक में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड, 7 साल पहले अफ्रीका ने दी थी करारी शिकस्त
AajTak
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए इस स्टेडियम में टी20 मैचों का रिकॉर्ड...
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को खेला जाएगा. यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें शुक्रवार शाम को ही कटक पहुंच गई हैं.
भारतीय टीम का कटक स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. दोनों टीमों ने कटक में एक-दूसरे के खिलाफ एक ही मैच खेला, जिसमें साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से जीत मिली थी.
कटक में अफ्रीका के खिलाफ हार ही मिली
टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ कटक में 5 अक्टूबर 2015 को एकमात्र मैच खेला था. जिसमें भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 92 रन ही बनाए थे. इसके बाद अफ्रीकी टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था. अब करीब सात साल के बाद दोनों टीमें एक बार फिर इसी मैदान पर आमने-सामने होंगी.
कटक के मैदान पर कुल दो टी20 मैच हुए
कटक में अब तक कुल दो ही इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले गए हैं. एक इंडिया-अफ्रीका मैच था, जबकि दूसरा मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 20 दिसंबर 2017 को खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 93 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 180 रन बनाए थे, जबकि श्रीलंका टीम 87 रनों पर ही सिमट गई थी.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












