
IND vs SA Series: IPL में चमके इस अफ्रीकी प्लेयर को 'इनाम', बैटिंग ऑर्डर में ऊपर मिलेगा मौका
AajTak
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने डेवॉल्ड ब्रेविस और डेविड मिलर की तारीफ की. मिलर ने आईपीएल 2022 सीजन में अपनी गुजरात टाइटन्स टीम को चैम्पियन भी बनाया...
IND vs SA Series: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बैटर डेविड मिलर ने IPL 2022 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी गुजरात टाइटन्स (GT) टीम को चैम्पियन भी बनाया. अब मिलर को इसका इनाम मिलने वाला है. टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिलर को साउथ अफ्रीकी टीम के बैटिंग ऑर्डर में ऊपर मौका मिल सकता है.
यह बात अफ्रीकी टीम के सीमित ओवरों के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा है. बावुमा ने भारत रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, ‘खिलाड़ियों को फॉर्म में देखकर हमेशा अच्छा लगता है. डेविड जैसे खिलाड़ी ने गुजरात टीम के साथ आईपीएल खिताब जीता और अब वह आत्मविश्वास लेकर टीम में आया है.’
'उम्मीद है कि मिलर यह लय बरकरार रखेंगे'
बवुमा ने कहा, ‘उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और मुझे उम्मीद है कि यह लय आगे भी कायम रहेगी. वह टीम का अभिन्न हिस्सा हैं और हमें उस पर भरोसा है और आगे भी रहेगा. अगर उसे ऐसा लगता है तो उसे बल्लेबाजी के लिए अधिक समय देने की कवायद में हम उसके क्रम में बदलाव कर सकते हैं. हम टीम में उसकी पुख्ता जगह देखते हैं और अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों की मदद करने को तैयार रहते हैं.’
डेवॉल्ड ब्रेविस को समय देने की जरूरत
मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस के बारे में उन्होंने कहा कि उसे अपने कौशल को निखारने के लिए समय देने की जरूरत है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












