
IND vs SA Score Update, World Cup 2023: कोहली ने बर्थडे पर दिया रिटर्न गिफ्ट... अब नंबर-1 रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री करेगी भारतीय टीम
AajTak
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने अब तक के सभी 8 मैच जीत लिए हैं. उसे अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु में खेलना है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका को 243 रनों के अंतर से हराया.
India vs South Africa World Cup 2023 LIVE Score: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर पॉइंट्स टेबल में अपनी टॉप पोजिशन पक्की कर ली है. यानी अब भारत को नंबर-1 की कुर्सी से कोई नहीं हटा सकता और इसी के साथ टीम सेमीफाइनल में एंट्री लेगी. रविवार (5 नवंबर) को विराट कोहली का बर्थडे भी रहा. ऐसे में उन्होंने 49वां शतक लगाकर और मैच जिताकर फैन्स को रिटर्न में डबल गिफ्ट दिया. कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अपने अब तक के सभी 8 मैच जीत लिए हैं. उसे अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु में खेलना है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका को 243 रनों के अंतर से हराया.
'मुझे 365 दिन लगे, पर तुम जल्दी', सचिन ने कोहली के 49वें शतक पर कही दिल जीतने वाली बात
वनडे में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार
वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को फरवरी 2010 के ग्वालियर और अप्रैल 2003 के ढाका मैच में बराबर 153 रनों से हराया था. इस बार भारतीय टीम ने इन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 243 रनों के अंतर से शिकस्त दी.
साथ ही ओवरऑल भी अफ्रीकी टीम की किसी भी देश के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी यह सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उसे पाकिस्तान के खिलाफ 182 रनों के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी. यह मुकाबला 2002 में पोर्ट एलिजाबेथ स्टेडियम में खेला गया था.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












