IND vs SA Kolkata Test: जसप्रीत बुमराह का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज, इस लीजेंड की बराबरी... बनाया ये अनोखा कीर्तिमान
AajTak
जसप्रीत बुमराह कोलकाता टेस्ट के पहले दिन (14 नवंबर) के सबसे बड़े स्टार रहे. उन्होंने 5 विकेट लिए. नतीजतन साउथ अफ्रीका की टीम 159 रनों पर लुढ़क गई. बुमराह ने इस दौरान दिग्गज स्पिनर भगवत चंद्रशेखर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
बूम-बूम बुमराह यानी जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता टेस्ट के पहले दिन (14 नवंबर) अपनी गेंदबाजी से रंग जमा दिया. ईडन गार्डन में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मैदान में मौजूद दर्शकों का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया. बुमराह ने इस दौरान पांच विकेट झटके और 'फाइव विकेट हॉल' लेकर भगवत चंद्रशेखर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
टीम इंडिया ने शुक्रवार (14 नवंबर) को पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका को 159 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ बुमराह का रहा. बुमराह ने पांच विकेट महज 27 रन खर्च कर हासिल किए.यह भी पढ़ें: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया ने क्यों किया नंबर 3 पर 'सुंदर' प्रयोग? क्या है इस 'गंभीर' फैसले की वजह...INSIDE स्टोरी
Jasprit Bumrah does it again, a sensational five-wicket haul, his 16th in Test cricket! 👑 A pin-point yorker lights up Eden Gardens, uproots Maharaj, and seals South Africa’s innings at 159 all out. 💥 India’s spearhead. India’s show-stopper. 🇮🇳#INDvSA 1st Test LIVE NOW 👉… pic.twitter.com/GBiLkBTmIm
उन्होंने एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, टोनी डी जोरजी, साइमन हार्मर और केशव महाराज को आउट किया. बुमराह को मोहम्मद सिराज (2/47), स्पिनर कुलदीप यादव (2/36) और अक्षर पटेल (1/21) का भी साथ मिला.
टॉस जीतने के बाद मेहमान टीम की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही. वियान मुल्डर और टोनी डी जोरजी संयुक्त रूप से सर्वाधिक 24-24 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
वहीं भारतीय टीम ने पहले दिन स्टम्प के समय 37/1 का स्कोर बना लिया है. केएल राहुल (13 नाबाद) और वॉशिंंगटन सुंदर ( 6 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं. आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे , उन्होंने 12 रन बनाए, जायसवाल को मार्को जानसेन ने बोल्ड किया.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











