
IND vs SA 3rd ODI: टीम इंडिया के लिए दमदार साबित हो रहा 2022, अब 19 साल पुराने रिकॉर्ड को किया बराबर
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले भारतीय टीम ने सात विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने 19 साल पुराने ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारतीय टीम ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अबतक कुल 56 मैच खेले हैं. इस दौरान फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा ने 31 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है.
शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने दिल्ली में आयोजित तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. दिल्ली वनडे जीतकर भारतीय टीम ने एक खास मुकाम हासिल किया.
साल 2003 में कंगारू टीम ने जीते थे 38 मैच
दरअसल भारतीय टीम की इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर यह कुल 38वीं जीत है. इसके साथ ही उसने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक जीत के 19 साल पुराने ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड की बराबरी की. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 38 मैचों में जीत हासिल की थी. उस दौरान पोंटिंग ब्रिगेड ने 30 वनडे और 8 टेस्ट मैच जीते थे.
हार के साथ हुई थी 2022 की शुरुआत
भारत ने साल 2022 की शुरुआत विराट कोहली और केएल राहुल के नेतृत्व में साउथ अफ्रीकी धरती पर दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों में हार के साथ की थी. उसके बाद से भारत ने कुल पांच एकदिवसीय सीरीज जीती है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा दो सीरीज जीत शामिल है. वहीं जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक-एक सीरीज जीत शामिल रही. भारत ने इस साल अबतक 23 टी20 मैच भी जीते हैं.
इस साल सात प्लेयर्स ने की है कप्तानी

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












