
IND vs SA 1st Test Stats: 3 दिन, 1263 गेंद और टेस्ट मैच खत्म... रोहित ब्रिगेड ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी
AajTak
India vs South africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू हुआ टेस्ट मैच 28 दिसंबर को ही महज तीनों के अंदर खत्म हो गया, इस दौरान इस टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने. खास बात यह रही कि ये दोनों देशों के बीच उन टेस्ट में शामिल हो गया, जो सबसे कम अवधि में खत्म हुआ हो.
India vs South africa 1st Test 2023 stats, Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट महज तीनों दिनों के अंदर खत्म हो गया. इस टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर को हुई और 28 दिसंबर आते-आते टीम इंडिया धड़ाम हो गई.
साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों से रौंद दिया. अब दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में होगा. ध्यान रहे कि साउथ अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस टेस्ट मैच में हार के बावजूद टीम इंडिया के लिहाज से कई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी लग गई. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही रिकॉर्डों के बारे में...
भारत की पारी और 32 रनों से हार रोहित की कप्तानी में पहली हार है. वहीं 2015 की शुरुआत के बाद तीसरी बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया पारी से हारी हो, वहीं जनवरी 2011 के बाद पहली बार टीम इंडिया पारी से हार गई.
सेंचुरियन टेस्ट में कुल मिलाकर 1263 गेंदें फेंकी गईं, इस वजह से यह दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सबसे कम समय में पूरा हुआ टेस्ट बन गया. पिछला सबसे छोटा टेस्ट 2019 में रांची टेस्ट था, जिसमें कुल 1325 गेंदें फेंकी गई थीं.
वहीं अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 पारियों की जीत दर्ज की है, खास बात यह रही कि ये दोनों ही जीत सेंचुरियन के मैदान पर आई हैं. पहली बार 2010 में ऐसा हुआ था, तब उन्होंने एक पारी और 25 रन से जीत हासिल की थी.
इसके इतर सेंचुरियन टेस्ट में भारत पर अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 163 रन की बढ़त हासिल की. पारी की हार का सामना करते हुए यह टीम इंडिया के इस लिहाज से यहां चौथी सबसे कम बढ़त थी, जब उन्हें इस तरह की हार का सामना करना पड़ा हो.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












