
IND vs SA 1st T20: भारत-अफ्रीका मैच में 7 सिक्सर किंग, मिलकर बना डाला छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
टीम इंडिया को पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबला में हार झेलनी पड़ी. साउथ अफ्रीका टीम ने 7 विकेट से हराया. इस हाईस्कोरिंग मैच में कुल 28 छक्के लगे...
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. यह मुकाबला हाईस्कोरिंग रहा, जिसमें छक्के-चौकों की बारिश देखने को मिली.
इस मैच में 7 सिक्सर किंग सामने आए, जिन्होंने मिलकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है. दरअसल, इन सातों बल्लेबाजों ने 3-3 छक्के लगाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ है, जब इतने बल्लेबाजों ने एक ही मैच में 3-3 या इससे ज्यादा छक्के जमाए हों.
पहली बार एक मैच में 7 बल्लेबाजों इतने छक्के जमाए
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले दो बार एक ही मैच में 6 बल्लेबाजों ने 3-3 या इससे ज्यादा छक्के जमाए थे. सबसे पहले यह उपलब्धि 2009 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए टी20 मैच में बना था. फिर दूसरी बार पिछले साल यानी 2021 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एक मैच में यह रिकॉर्ड बना था. मगर एक मैच में 7 बल्लेबाजों द्वारा 3-3 छक्के जड़ने का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड पहली बार बना है.
इससे पहले दो बार 6 बल्लेबाज ही 3-3 या इससे ज्यादा छक्के जमा सके
भारतीय और अफ्रीकी टीम ने बराबर 14-14 छक्के लगाए

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












