
IND vs SA: केपटाउन में कोहली तोड़ सकते हैं द्रविड़ का रिकॉर्ड, बनाने होंगे इतने रन
AajTak
केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अभी विराट कोहली भारत की ओर से साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं. कोहली मुकाबले में 14 रन बना लेते हैं, तो वह इस सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.
टीम इंडिया को जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में सात विकेट से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था. गुरुवार को मुकाबले के चौथे दिन साउथ अफ्रीकी टीम 240 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही थी. अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन बनाकर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया था.
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को सबसे ज्यादा कमी कप्तान विराट कोहली की खली थी. कोहली पीठ में जकड़न के चलते दूसरे टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने कप्तानी की बागडोर संभाली थी. अब 11 जनवरी से केपटाउन में होने वाले तीसरे एवं निर्णायक टेस्ट मैच में कोहली के मैदान पर उतरने की संभावना है.
केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, विराट कोहली भारत की ओर से साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं. यदि कोहली मुकाबले में 14 रन बना लेते हैं, तो वह इस सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












