
IND Vs PAK today Asia Cup T20: पहली हार से पाकिस्तानी टीम में बेचैनी, आज के मैच में इन दो भारतीय प्लेयर्स को टारगेट करने का प्लान
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 सीजन में आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. यह मैच दुबई स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होना है. इस मैच में पाकिस्तान टीम किस प्लान के साथ उतरेगी, इसका खुलासा हारिस रऊफ ने किया है. साथ ही टीशर्ट गिफ्ट देने पर विराट कोहली को धन्यवाद भी कहा...
IND Vs PAK today Asia Cup T20: एशिया कप 2022 सीजन में आज एक बार फिर हाईवोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
एशिया कप 2022 सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मैच है. इससे पहले 28 अगस्त को टक्कर हुई थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अब दूसरे मैच में बदला लेने के लिए पाकिस्तान टीम ने अलग ही प्लान बनाया है, जिसका खुलासा हो गया है.
हारिस रऊफ ने किया प्लान का खुलासा
यह खुलासा पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने किया है. उन्होंने बताया कि टीम का प्लान सिर्फ दो खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को निशाना बनाना है. इन दो खिलाड़ियों का विकेट लेते ही भारतीय टीम कमजोर हो जाएगी. बता दें कि पाकिस्तान टीम के तीन खिलाड़ी शाहीन शाह आफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. जबकि भारतीय टीम में भी जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं.
हार्दिक और सूर्यकुमार के लिए खास प्लान
हारिस रऊफ ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'टीम इंडिया में दो खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या काफी अहम हैं. हमारा प्लान यही होगा कि इन दोनों के विकेट जल्दी हासिल कर लें. इससे उनकी टीम परेशानी में आ आएगी. वे रन बनाने से पहले कुछ समय लेते हैं और हमारी कोशिश रहेगी कि हम उन्हें जरा सा भी मौका नहीं दें. यदि हम उन दोनों के विकेट जल्दी ले लेते हैं, तो यह हमारी टीम के लिए बेहद शानदार रहेगा.'

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












