
IND vs PAK T20 WC: भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर जबरदस्त क्रेज, मिनटों में बिक गए सभी टिकट्स
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए फैन्स का क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. नतीजतन मुकाबले के सारे टिकट्स बिक चुके हैं. आईसीसी के मुताबिक टूर्नामेंट में खेले जाने वाले अन्य मुकाबलों के लिए भी टिकटों की ब्रिक्री जमकर हो रही है.
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैन्स का उत्साह अभी से ही चरम पर पहुंच चुका है. खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले मुकाबले को लेकर तो कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी है और इस मैच के सभी टिकट्स बिक गए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अभी तक पांच लाख से अधिक प्रशंसकों ने टिकट खरीदे हैं.
82 देशों के फैन्स ने खरीदे हैं टिकट्स
आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया है, 'खड़े होकर मैच देखने के लिए अतिरिक्त टिकटों की व्यवस्था की गई जो बिक्री के लिए रखे जाने के बाद मिनटों में ही बिक गए. प्रतियोगिता से पहले आधिकारिक बिक्री केंद्र शुरू किया जाएगा, जहां प्रशंसक अंकित मूल्य पर टिकटों का आदान-प्रदान कर सकते हैं.'
आईसीसी ने आगे कहा, 'टी20 विश्व कप में 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के मैच देखने के लिए 82 देशों के प्रशंसकों ने टिकट खरीदे हैं. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के बाद यह पहला अवसर होगा, जबकि आईसीसी की किसी प्रतियोगिता में स्टेडियम खचाखच भरे होंगे. तब एमसीजी में खेले गए फाइनल मैच में 86,174 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे.'
बाकी मैचों के लिए भी टिकटों की बंपर बिक्री
क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने आगे बताया, 'इसके अलावा सिडनी में 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश तथा भारत और ग्रुप-ए के उपविजेता के बीच में होने वाले मैचों के भी सभी टिकट बिक गए हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












