
Ind vs PAK T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ कैसी है तैयारी? महामुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बताया गेम प्लान
AajTak
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करना है. इस मुकाबले को लेकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके प्लेयर मैच से पहले रिलैक्स रहना चाहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले तीन में से दो मैच गंवाने के चलते भारतीय क्रिकेट टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है.
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. इस मुकाबले को लेकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बात कही है. रोहित ने बुधवार (19 अक्टूबर) को कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि उनके खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रिलैक्स रहें. पहली बार विश्व कप में भारत की अगुवाई कर रहे रोहित ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच काफी बड़ा है लेकिन अनुकूल नतीजे पाने के लिए खिलाड़ियों को ध्यान केंद्रित रखना होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले तीन में से दो मैच गंवाने के चलते भारतीय क्रिकेट टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है. इसमें पिछले साल के टी20 वर्ल्ड में 10 विकेट से मिली हार भी शामिल है. अब पाकिस्तान के खिलाफ जीत की शुरुआत करने पर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं का द्वार खुल जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है.
गेम पर फोकस करना काफी अहम: रोहित
रोहित ने बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब भी हम पाकिस्तान से खेलते हैं, यह हमेशा एक ब्लॉकबस्टर होता है. लोग बाहर आकर माहौल देखना और महसूस करना चाहते हैं. किसी और चीज से ज्यादा आप क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं. बतौर प्लेयर्स हमारे लिए निश्चित रूप से यह एक बड़ा गेम है. हम अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले बस खुद को आराम से रखना चाहते हैं. व्यक्तिगत रूप से हमें क्या करने की जरूरत है, इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं क्योंकि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा.'
फॉर्म में लौट चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है. रोहित ब्रिगेड ने एशिया कप से बाहर होने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती थी. घर में हराया था. इसके बाद भारत ने दो अभ्यास मैचों में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का सामना किया जिसमें उसे एक में जीत मिली. आखिर में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले अभ्यास मैच में छह रनों से मात देकर अपनी तैयारियों का सबूत पेश किया.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











