
IND vs PAK: कोहली-बाबर से लेकर धोनी-शोएब तक, जब भारत-पाकिस्तान के प्लेयर्स ने जीता दिल
AajTak
भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ की नन्ही बेटी के साथ सेल्फी खिंचवाई थी और उसे खाना भी खिलाया था. इससे पहले भी दोनों देशों के खिलाड़ियों ने मैदानी कड़वाहट को पीछा छोड़ खेल भावना दिखाई हुई है.
भारतीय महिला टीम ने वूमेन्स वर्ल्ड कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया था. रविवार को खेले गए मुकाबले में मिताली राज की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रनोंं से मात दी थी. अब टीम इंडिया गुरुवार को मेजबान न्यूजीलैंड का सामना करेगी.
वैसे मुकाबले से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों की खेल भावना ने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ की नन्ही बेटी के साथ सेल्फी खिंचवाई थी और उसे खाना भी खिलाया था. इससे पहले भी भारत-पाक मुकाबले के बाद खिलाड़ियों ने मैदानी कड़वाहट को पीछा छोड़ खेल भावना का परिचय दिया हुआ है.
पिछले साल यूएई में पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया को पटखनी देते हुए दस विकेट से जीत हासिल की थी. उस टी20 मुकाबले में भारत ने 151/7 का स्कोर बनाया था, जबकि पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 152 रन बना लिए. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 68 रन, मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों की पारी खेली थी.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












