
IND vs NZ, World Cup 2023: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बवाल, BCCI पर लगा पिच बदलने का आरोप!
AajTak
भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आ गया है. ये दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अनुमति लिए बिना पिच को बदल दिया है. ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल की रिपोर्ट में ये दावा किया गया.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं, वहीं कीवी टीम की बागडोर केन विलियमस के कंधों पर है.
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आ गया है. ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अनुमति लिए बिना वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बदल दिया. ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया कि सेमीफाइनल अब उस पिच पर होने वाला है जिसका उपयोग पहले ही दो बार किया जा चुका है, ऐसे में स्पिनर्स को मदद सकती है.
अब पिच नंबर-6 पर हो रहा सेमीफाइनल!
रिपोर्ट के मुताबिक वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल के लिए पिच नंबर-7 का प्रयोग होना था, जिसपर इस वर्ल्ड कप में अबतक कोई मुकाबला नहीं खेला गया था. फिर बीसीसीआई और आईसीसी अधिकारियों को भेजे गए एक व्हाट्सएप संदेश से पता चला कि सेमीफाइनल को पिच नंबर-6 पर स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसपर पहले ही इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के साथ ही भारत-श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था.
आईसीसी इवेंट्स में पिच की तैयारियों की देखरेख आमतौर पर आईसीसी के सलाहकार एंडी एटकिंसन द्वारा की जाती है, जो मेजबान क्रिकेट बोर्ड साथ मिलकर यह निर्धारित करते हैं कि प्रत्येक खेल के लिए स्क्वायर पर कौन सी स्ट्रिप्स का उपयोग किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक एटकिंसन को पिच नंबर 7 के साथ किसी भी मुद्दे की जानकारी नहीं थी, उन्होंने बदलावों पर अपना असंतोष व्यक्त किया.
बीसीसीआई के एक प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर कहा, 'आईसीसी का स्वतंत्र पिच सलाहकार मेजबान और आयोजन स्थलों के साथ उनके प्रस्तावित पिच आवंटन पर काम करता है और यह प्रक्रिया इस लंबाई और प्रकृति के पूरे आयोजन के दौरान जारी रहती है.'

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











