
IND vs NZ, World Cup 2023: बोल्ट-फर्ग्यूसन पर करो अटैक, विलियमसन को घेरो... सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पीटने के 5 फॉर्मूले
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं होगा. इसलिए आपको ऐसे फॉर्मूले बताने वाले हैं, जिसका उपयोग करके टीम इंडिया कीवियों को हराने में कामयाब हो सकती है.
India vs New Zealand Semi Final in World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने जा रहा है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर (बुधवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लगातार नौ जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
वहीं न्यूजीलैंड ने पांच मैच जीतकर यहां तक का सफर तय किया है. जब इस वर्ल्ड कप में पिछली बार न्यूजीलैंड और भारत का मुकाबला हुआ था तो रोहित ब्रिगेड ने चार विकेट से जीत हासिल की थी. ग्रुप मैच और नॉकआउट मैचों में जमीन-आसमान का अंतर होता है.
ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं होगा. इसलिए आपको ऐसे फॉर्मूले बताने वाले हैं, जिसका उपयोग करके टीम इंडिया कीवियों को हराने में कामयाब हो सकती है.
Look who's on top 👀👑✅ And all five are set to feature in the #CWC23 semi-finals 🤯 More #CWC23 stats 🔢 https://t.co/nLlLIqdPDT pic.twitter.com/Y86kRxYe6l
केन विलियमसन को जल्दी करना होगा आउट
कीवी कप्तान केन विलियमसन भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. जब भारत ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड से मुकाबला खेला था, तो विलियमसन चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे. विलियमसन ने भारत के खिलाफ अबतक 28 वनडे मैचों में 43.12 की औसत से 1078 रन बनाए हैं. 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में विलियमसन ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को परेशानी में डाला था. यदि विलियमसन को भारत जल्द आउट करने में कामयाब रहा तो फाइनल की राह आसान हो जाएगी.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












