
IND vs NZ T20 series: 2024 के लिहाज से अहम है न्यूजीलैंड सीरीज, खुद को साबित करना चाहेगी पंड्या ब्रिगेड
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 नवंबर (शुक्रवार) से शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए रोहित समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है. इस टी20 सीरीज में उन खिलाड़ियो को ज्यादा तवज्जो मिली है जिन्हें टी20 विश्व कप 2022 के टीम में जगह नहीं मिली थी.
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. उसके बाद से ही सीनियर खिलाड़ियों खासकर रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, आर. अश्विन के टी20 करियर को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है. काफी सारे फैन्स एवं क्रिकेट विशेषज्ञो का मानना है कि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से ही तैयारी से शुरू होनी चाहिए और युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए.
ऐसे में यह सीरीज भारतीय टी20 टीम के फ्यूचर लिए भी काफी अहम है. इस बात की काफी संभावना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों में कई टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते दिखाई दे. साथ ही इस बात की भी संभावना है कि हार्दिक पंड्या को जल्द ही टी20 में फुलटाइम कप्तान बना दिया जाए. वैसे भी रोहित शर्मा 2024 के वर्ल्ड कप के समय 37 साल के हो जाएंगे.
भारत 2024 के वर्ल्ड कप से पहले एक ऐसा पूल तैयार कर सकता हैं जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ थोड़े अनुभवी खिलाड़ी भी हों. इस पूल में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की भी जगह मिलेगी. उदाहरण के लिए रजत पाटीदार, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे प्लेयर्स लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें चांस नहीं मिला है. लेकिन चयनकर्ता जरूर इन खिलाड़ियों के नामों पर निकट भविष्य में विचार करेंगे.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बतौर स्टैंडबाय टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पार्ट थे. अब मोहम्मद सिराज के पास टी20 सीरीज में अपनाी छाप छोड़ने का मौका है. पेस सेंसेशन उमरान मलिक भी टीम हैं जो न्यूजीलैंड़ की पिचों पर कमाल दिखाना चाहेंगे.हर्षल पटेल, तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल भी नजरें होंगी.
संजू सैसमसन और ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाने पर काफी बवाल मचा था. अब दोनों के पास खुद को साबित करने का शानदार अवसर है. शुभमन गिल, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर भी अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब होंगे. लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला खेलने को नही्ं मिला था, अब चहल उन चीजों को भुलाकर नया आगाज करने चाहेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ की टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












