
IND vs NZ CT 2025 final: 'भारत अपनी नई होम वेन्यू पर जीतेगा...' चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले बौखलाया अंग्रेज दिग्गज, दिया बवाली बयान
AajTak
IND vs NZ चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियां बटोरने की कोशिश की है. वॉन ने कहा कि चैम्पियं ट्रॉफी के फाइनल में भारत को फायदा होगा.
IND vs NZ CT 2025 Final: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले एक बार फिर बौखला गए और उन्होंने बवाली बयान दिया. वॉन ने रोहित शर्मा और टीम इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नए घरेलू मैदान (दुबई) पर जीतेगा.
दरअसल, भारत के दुबई में ही चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर कई पूर्व विदेशी खिलाड़ी खिन्न हैं. जबकि रोहित शर्मा और भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर कह चुके हैं कि दुबई उनका घर नहीं हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले एक बार फिर माइकल वॉन ने भारत को मिलने वाले फायदे को लेकर बात की.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने वॉन से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बारे में उनकी भविष्यवाणी के बारे में पूछा, तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने चिढ़कर जवाब दिया. वॉन ने अपने जवाब में लिखा- भारत अपने नए घरेलू मैदान पर जीत हासिल करेगा.
Gearing 🆙 for the #Final ⏳#TeamIndia | #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/gFovpyLGoy
इंग्लैंउ के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, माइकल आर्थटन और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स जैसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारत के एक ही वेन्यू पर रहने और पिच की स्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने के बारे में बात की.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.








