
IND vs IRE: आयरलैंड सीरीज के लिए तैयार है टीम इंडिया, कोच वीवीएस लक्ष्मण और हार्दिक पंड्या ने दिए खास टिप्स
AajTak
टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 26 जून को दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने जा रही है. इस सीरीज में भारत की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे.
भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून (रविवार) को डबलिन में खेला जाना है. इस सीरीज में सबकी नजरें हार्दिक पंड्या पर होंगी, जो पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज के जरिए टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है.
ऐसे में भारतीय खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. बीसीसीआई ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान हार्दिक पंड्या टीम के खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे हैं. गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ के इंग्लैंड दौरे पर व्यस्त रहने के चलते लक्ष्मण को बतौर हेड कोच आयरलैंड भेजा गया है.
लक्ष्मण के अलावा सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली भी आयरलैंड के खिलाफ सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे. कोटक को बल्लेबाजी, जबकि बाली और बहुतुले को क्रमश: फील्डिंग और गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है .कोटक पहले भी भारत-ए टीम के सेटअप का हिस्सा रह चुके है. वहीं बहुतुले और बाली इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज में भारत अंडर-19 टीम के विश्व कप अभियान का हिस्सा रहे थे.
उमरान-अर्शदीप पर निगाहें
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में शामिल हैं ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ इन दो मुकाबलों में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. कलाई की चोट से वापसी करने सूर्यकुमार यादव के तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने की संभावना है. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह पर भी फैन्स की निगाहें रहेंगी, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था.
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












