
IND vs ENG Test Match: भारतीय टीम के अभेद्य किले में इंग्लैंड ने लगाई सेंध... हैदराबाद टेस्ट में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट बेहद रोमांचक रहा. यह दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रहा. इसमें शुरुआत से ही भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बनाई हुई थी. मगर आखिरी पारी में इंग्लैंड ने सारी बाजी ही पलट दी और यह मुकाबला 28 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में कई धांसू रिकॉर्ड्स बने हैं.
India Vs England Test Match: भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने 28 रनों से शानदार जीत दर्ज की. यह मैच हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला गया था. जबकि नतीजा चौथे दिन ही निकल गया. इस मैच में इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 196 रनों की पारी खेली. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड टीम ने भारत के अभेद्य किले में सेंध लगाई है. दरअसल, हैदराबाद के इस मैदान पर भारतीय टीम की यह टेस्ट इतिहास में पहली हार है. इस टेस्ट मैच से पहले तक इस मैदान पर भारतीय ने कुल 5 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से 4 जीते (लगातार) और 1 ड्रॉ (पहला मैच) रहा था. इस तरह हैदराबाद में भारतीय टीम की यह पहली हार है.
भारत की अपने घर में शर्मनाक हार
सबसे पहले बात बताते हैं कि भारत की यह अपने घर में अब तक इतिहास की सबसे शर्मनाक हार है. दरअसल, भारतीय टीम पहली बार अपने घर में पहली पारी में 100 या उससे ज्यादा रनों की बढ़त बनाकर हारी है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 190 रनों की बढ़त बनाई थी.
यह इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टली का डेब्यू टेस्ट भी रहा. उन्होंने दूसरी पारी में 62 रन देकर 7 विकेट झटके. जबकि पहली पारी में 2 विकेट लिए थे. इस मैच के नतीजे के साथ ही कई धांसू रिकॉर्ड्स बन गए हैं. ओली पोप और हार्टली ने भी कई दमदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं.
हार्टली और पोप ने भी बनाए ये रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











